
इंडिया फर्स्ट । अरुणाचल ।
अरुणाचल से बड़ी ख़बर । चीनी सीमा के पास भारतीय और चीनी सैनिक पिछले हफ़्ते आमने सामने आ खड़े हुए । एलएसी के पास क़रीब दो सौ चीनी सैनिकों को भारतीय सेना ने रोक लिया ।ये चीनी सैनिक भारतीय सीमा के बेहद क़रीब आ गये थे । भारत और चीनी लोकल कमांडर की बातचीत के बाद चीनी सैनिक पीछे हट गये । चीन लगातार अरुणाचल में अपनी हरकतें करता रहता है । हालाँकि चंद साल पहले तक भारतीय सेना चीनी हरकतों पर रक्षात्मक रवैया अपनाती थी लेकिन अब डोकलाम से लेकर लद्दाख तक भारतीय सेना चीनी की कुटिल चालों के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अख़्तियार करती है और चीनीयो को मुंहतोड़ जवाब देने में हिचकती नहीं है ।indiafirst.online