| India First News | Organizing painting competition | India First News

भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में वैसे तो पूरे भोपाल में जोशो खरोश से मनाया गया लेकिन शहर के वार्ड नंबर 45 में आयोजित बाल उत्सव की धूम देखते ही बनी…आइए आप भी देखिए बाल उत्सव की ये धूम

ये नजारा है राजधानी भोपाल के वार्ड नंबर 45 का जहां आयोजित बाल उत्सव की धूम आप साफ देख सकते है…और इसका श्रेय जाता है यहां के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता पद्युम्न मोनू गोहल को जो हर साल नन्हे मुन्नों की प्रतिभा को मंच देने के लिए बाल दिवस पर बाल उत्सव का आयोजन करते हैं…यहां इस वॉर्ड के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें करीब 400 बच्चों ने अपनी नन्ही तूलिका से केनवास पर अपनी कल्पनाओं के रंग उकेरे….वॉर्ड पार्षद प्रद्युम्न मोनू गोहल ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के लिए उनकी पूरी टीम बाल दिवस को यादगार बनाने में जुट जाती है और बच्चे भी हर साल इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते है…ब्यूरो रिपोर्ट इंडिया फर्स्ट न्यूज भोपाल
www.indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी पूजा विधि

इंडिया फर्स्ट। अयोध्या। धर्म। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया सोमवार …