भारत में उड़ रहा है पाकिस्तान का मज़ाक – इमरान खान

इस्लामाबाद। इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क।

न्यूज़ फर्स्ट

इमरान खान बोले- भारत में टीवी पर उड़ रहा पाकिस्तान का मजाक

इमरान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, सरकार पर बोल रहे हमला

इमरान बोले, पेट काटकर सेना को पाला लेकिन नहीं आया रूल ऑफ लॉ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imrankhan ) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसके बावजूद वह लगातार शहबाज सरकार पर हमलावर हैं। पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक हालिया वीडियो में कहा कि भारत में पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है। इमरान खान वर्तमान आर्थिक संकट के लिए पूर्व सेना प्रमुख और पिछले साल देश में हुए सत्ता परिवर्तन को जिम्मेदार मानते हैं। इमरान खान शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार पर जल्द चुनाव की घोषणा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। वर्तमान में खान के खिलाफ 76 से अधिक मामले दर्ज हैं।

अवाम को संबोधित करते हुए इमरान खान ने वीडियो में कहा, ‘आपका और आपके बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। हिंदुस्तान की टीवी पर देखें, किस तरह पाकिस्तान (PAKISTAN ) का मजाक उड़ रहा है। वे खुशी से बता रहे हैं कि पाकिस्तान तबाही की तरफ जा रहा है। जब पाकिस्तान बना था, तब देश को किस चीज का खतरा था? हिंदुस्तान के नेता कह रहे थे कि ये ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएंगे। ये फिर हमारे में मिल जाएंगे।’
indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#WAR IN RED SEA । हूती पर अमेरिका और ब्रिटेन का जबर्दस्त हमला।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकान…