भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग

इंडिया फर्स्ट। श्रीगंगानगर।

राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां बिंजौर पोस्ट पर बीएसएफ (BSF) और पाक रेंजर्स के बीच जमकर फायरिंग हुई. हालांकि, फायरिंग की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान की सीमा से दो घुसपैठियों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की, सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसके जवाब पाकिस्तानी रेंजर्स के फायरिंग शुरू कर दी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है। कभी वह भारत की सीमा में ड्रोन भेज रहा है, कभी घुसपैठ का प्रयास कर रहा है तो कभी सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। ताजा मामले में पाकिस्तान ने राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में सीज फायरिंग का उल्लंघन किया है। इसके बाद भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर शुक्रवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि भारत में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है। अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

इसरोः PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग, EOS-04 के साथ 2 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजे |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस साल के अपने पहले मिशन के…