IndiaFirst.Online : कैप्टन अमरिंदर सिंह से ने की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात, किसान कानून को रद्द करने और एमएसपी गारंटी लागू करने का किया आग्रह।

 इंडिया फ़र्स्ट ।

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कई मायनो में अहम रही। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ये दूसरी बार मुलाक़ात, वहीं कैप्टन का अपनी नई पार्टी बनाने के एलान के बाद ये पहली मुलाक़ात है। इससे पहले दोनों नेताओं की मीटिंग सितंबर के अंतिम सप्ताह में हुए थी

मौजूदा कृषि आंदोलन के मद्देनज़र कैप्टन ने कृषि कानून को रद्द करने और एमएसपी गारंटी से कृषि कानून से उठे विवाद को हलल करने का आग्रह किया।
एक और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा तो दूसरी और अमित शाह से मुलाक़ात के कई कयास लगाए जा रहे थे, जिसका उद्देश्य मीटिंग के बाद कैप्टन के मीडिया सलाहकार ने स्पष्ट करते हुए बताया की कृषि कानून को रद्द और एमएसपी लागू करने का आग्रह चर्चा में अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किया है।

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…