IndiaFirst.Online यूआईडीएआई ने मध्य रात्रि से शुरू किया, Aadhaar Hackathon 2021 का आयोजन, जानिए इस इवेंट की पूरी डिटेल

 इंडिया फ़र्स्ट । 

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच Aadhaar Hackathon 2021 का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम का मकसद देश के युवा टैलेंट को अपग्रेड करना है. जो युवा अभी देश के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस हैकथॉन में शामिल होंगे.

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, हैकथॉन की शुरुआत 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि से हुई है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी. इसका थीम दो टॉपिक पर आधारित है. पहला थीम एनरोलमेंट एंड अपडेट है. दूसरा थीम आइडेंटिटी एंड ऑथेंटिकेशन है. पहला थीम आधार यूजर्स और आम जनता के लिए बहुत काम का है. जब आप आधार में किसी तरह का अपडेशन करते हैं, या फिर एनरोल करते हैं तो कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ृता है.

आइडेंटिटी एंड ऑथेंटिकेशन थीम की बात करें तो इसके अंतर्गत ऐसे सॉल्यूशन्स पर काम किया जाएगा जिसमें यूजर्स की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहे. UIDAI आधार संख्या या किसी भी जनसांख्यिकी जानकारी को साझा किए बिना पहचान साबित करने के लिए अभिनव समाधान का उपाय कर रहा है. इसके अलावा, यह फेस आइडेंटिफिकेशन एपीआई से जुड़े नवीन अनुप्रयोगों की तलाश कर रहा है. एपीआई नया प्रमाणीकरण तरीका है जिसे UIDAI ने ही शुरू किया है. इसका मकसद नागरिकों की जरूरतों को हल करने के लिए कुछ मौजूदा और नए एपीआई को प्रचलित करना है.

इनोवेटिव टेक्नोलॉजी की मदद से इन समस्याओं का समाधान करने के कारण UIDAI को देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे युवाओं के बारे में बेहतर जानकारी मिलेगी. इस हैकेथॉन के विनर्स को यूआईडीएआई की तरफ से रिवॉर्ड दिया जाएगा.

UIDAI की तरफ से पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए यूथ टैलेंट टीम के रूप में भी काम कर सकते हैं. इस हैकेथॉन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए https://hackathon.uidai.gov.in/. इस लिंक पर जाएं.

 

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

JeetCity Gambling enterprise Comment To six,500 Incentive, 180 FS

Posts Jeetcity bonus code | Higher video game to try out JeetCity Casino Put & Detachm…