Indian Idol 12: पवनदीप राजन की बहन ने अरुणिता कांजीलाल के साथ तस्वीर की साझा, लोगों ने कहा- भाभी को घर ले जाओ

15 अगस्त को इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले हुआ। ये शाम बहुत ही शानदार रही। टॉप 6 कंटेस्टेंट्स ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी, लेकिन शो इंडियन आइडल का खिताब जीता पवनदीप राजन ने। ग्रैंड फिनाले के इस खास मौके पर सभी के परिवार वाले भी मौजूद रहे। पवनदीप राजन का परिवार भी चंपावत उत्तराखंड से उन्हें इस ग्रैंड फिनाले में अपना समर्थन देने के लिए पहुंचा। पवनदीप राजन के अलावा अगर किसी कंटेस्टेंट ने जनता का खूब दिल जीता तो वो थीं अरुणिता कांजीलाल, जिन्हें इस शो की शुरुआत से ही दर्शकों का खूब प्यार मिला।
पवनदीप राजन के साथ शो में तो अरुणिता कांजीलाल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। लेकिन इसी के साथ पवनदीप की बहन ज्योतिदीप के साथ भी अरुणिता का बॉन्ड देखने को मिला। फिनाले के खत्म होने के बाद ज्योतिदीप ने शो की पहली रनरअप अरुणिता कांजीलाल के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में ये दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। अरुणिता एक तरफ ब्राउन रंग की शिमरी ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं तो वही ज्योतिदीप भी लाल और ब्लैक आउटफिट में प्यारी लग रही हैं।
इन दोनों की ये तस्वीर लोगों को इतनी अधिक पसंद आ रही है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने अरुणिता कांजीलाल को ज्योतिदीप की भाभी घोषित कर दिया। एक यूजर ने तो कमेन्ट करके ये ज्योतिदीप से ये तक कह दिया कि वो अरुणिता को प्यार से रखे। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘भाभी हमारी प्यारी अरुणिता’।
अरुणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन ने एक-दूसरे को गले लगाकर विदा किया। एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में पवनदीप ने बताया कि उन्हें और अरुणिता को एक-दूसरे से बात करने का बहुत ज्यादा समय तो नहीं मिला, लेकिन अरुणिता ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वो उनके लिए बहुत खुश है। इंडियन आइडल 12 में पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल सिर्फ सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कंटेस्टेंट ही नहीं थे, बल्कि इन दोनों की जोड़ी को भी दर्शक बहुत प्यार देते थे। सोशल मीडिया पर इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत लोगों को बहुत पूरे सीजन में बहुत पसंद आई।

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…