Indian Idol winner 2021: पवनदीव राजन बने इंडियन आइडल के विजेता, मिले 25 लाख रुपए और ट्रॉफी

इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले पवनदीप राजन ने जीत लिया हैl उन्होंने इस शो के लिए कड़ी मेहनत की थीl इस शो के फिनाले में उनके अलावा 5 और प्रतियोगी थेl हालांकि उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह शो जीत लिया हैl शो जीतने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहाl दरअसल वह इस शो को जीतने के लिए कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे थेl
इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 घंटे से चल रहा थाl यह पहली बार है जब किसी रियलिटी शो का फिनाले 12 घंटे चला हैl 12 घंटे के इस रियलिटी शो के फिनाले में कई प्रतियोगियों, जजों और होस्ट ने परफॉर्म किया हैl इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शो पर आकर अपने शो का प्रचार कर चले गए हैंl शो के अंत में रिजल्ट की घोषणा की गई हैl
हालांकि अरूणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन के बीच कड़ा मुकाबला रहाl सोशल मीडिया पर किए गए ऑनलाइन सर्वे में कभी अरूणिता कांजीलाल जीतती नजर आई तो कभी पवनदीप राजन ने बाजी मारीl इन दोनों के अलावा सन्मुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तौरो और साइली कांबले फाइनलिस्ट के तौर पर चुने गए थेl यह सभी छह के छह प्रतियोगी पिछले कई महीनों से इस शो और राशि पर अपना अधिकार जमाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थेl
इसके पहले अरुणिता कांजीलाल की कई कलाकारों ने सराहना की हैl इसमें अलका याग्निक भी शामिल हैl उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे पता नहीं यह कौन जीतेगा लेकिन क्योंकि अब सब वोटों के आधार पर हैंl सभी बहुत अच्छे हैं लेकिन मेरी पसंदीदा अरुणिता कांजीलाल हैl वह बहुत अच्छी हैl’ वहीं इंडियन आइडल के विजेता रह चुके अभिजीत सावंत ने कहा कि उन्हें पवनदीप राजन बहुत अच्छे लगते है और वह कंप्लीट सिंगर है।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…