#indore । बजरंग दल कार्यकर्ता के पीठ में कैंची घोंपी।

इंडिया फर्स्ट। इंदौर।

इंदौर के राजेन्द्र नगर में एक सनसनीखेज़ वारदात के तहत, बजरंग दल के एक कार्यकर्ता पर अज्ञात हमलावर ने कैंची घोप दी। घायल युवक पीठ में घुंपी हुई कैंची के साथ, अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों को सर्जरी कर, कैंची को बाहर निकाला। घटना सोमवार रात की है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।

कैफे संचालक बजरंग दल से जुड़ा है। इसके चलते बजरंग दल के कई कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे थे। राजेन्द्र नगर इलाके में सोमवार शाम बाइक से जा रहे मंयक उर्फ मक्कू पुत्र दुर्गाशंकर मेहता पर अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से कैंची से हमला कर दिया।

बताया जाता है कि बाइक सवार बिना नंबर की गाड़ी से आया था। उसने पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहना था। जब मयंक ब्रिज से जा रहा था तभी एकाएक उस पर हमला कर दिया। कैंची पीठ में लगने के बाद मयंक सड़क पर गिर पड़ा। दर्द होने के चलते उसने खुद ही जैसे-तैसे हाथ लगाकर देखा तो कैंची घुसी हुई थी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…