
इंडिया फर्स्ट | सियोल |
दुनियाभर में बिजनेस कर रही दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी ‘एलजी’ में उत्तराधिकार को लेकर जंग छिड़ गई है। कंपनी के फाउंडर कू बॉन मू की पत्नी और दो बेटियों ने अध्यक्ष कू क्वांग मो पर धोखा देने का आरोप लगाया है मामला अब की एक कोर्ट में पहुंच गया है।
फाउंडर कू बॉन मू के बेटे की 1994 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी दक्षिण कोरिया की परंपरा के अनुसार बेटे को उत्तराधिकार सोप जाता है को दंपति के घर दूसरी संतान कू रूप में बेटी हुई। तब परंपरा के अनुसार बॉन मू ने भाई के सबसे बड़े बेटे कू क्वांग मो को गोद लिया था ।
2018 में मस्त मस्तिष्क कैंसर के कारण मू की मौत के बाद कंपनी की कमान कू क्वांग मो के हाथ आ गई। अब मू की पत्नी और बेटियों का कहना है की उनके साथ धोखा हुआ है । वह अपना हक इसलिए नही छोड़ सकती, क्योंकि वे महिलाएं है। क़रीब 83,190 करोड़ की कंपनी सियोल में रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और कई अन्य होम अप्लायंसेज बनाती है । 11 कारोबार करने वाली कंपनी दक्षिण कोरिया में सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनी में है गले के बाद प्रबंधन ने साफ किया है कि टॉप मैनेजमेंट ने के खिलाफ किसी भी तरह की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। indiafirst.online