आगरा-मथुरा, मुरादाबाद में रुक-रुक कर बरसात गाजियाबाद में 19 घंटे से बिजली ठप

इंडिया फर्स्ट। यूपी। यूपी में कहीं बारिश तो कहीं ठंडी हवाएं चल रही हैं। पश्चिमी UP की बात करें तो आगरा में रात से बारिश हो रही है। मुरादाबाद और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूर्वांचल यानी वाराणसी और आस-पास के जिलों की बात करें तो धूप निकली है। वहीं लखनऊ में सुबह बादल छाए रहे, तेज हवाएं चलीं। कुछ देर बाद धूप निकल आई। कानपुर में सुबह से बादलों की आवाजाही जारी है। उधर, गाजियाबाद के कई इलाकों में 19 घंटे से बिजली नहीं आई है। शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।

आगरा में रविवार से मौसम बदल गया था। रविवार को सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद देर रात से बरसात हो रही है। सुबह-सुबह तेज बारिश होने के चलते कई स्कूलों में रेनी डे घोषित कर दिया गया। वहीं, कुछ स्कूल खुले हैं। अभिभावक स्कूल के मैसेज का इंतजार करते रहे। मैसेज न आने पर उन्हें बच्चों को स्कूल भेजना पड़ा।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…