International Updates : पाक ने LTP को आतंकी संघठन घोषित किया

 इंडिया फ़र्स्ट ।

पाकिस्तान सरकार ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान ( LTP) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है। डॉन अखबार ने गुरूवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने LTP को आतंकवादी संगठन घोषित करते हुए इसके सदस्यों को रोकने के लिए सेना, रेंजर्स और पुलिस को तैनात किया है।

उन्होंने कहा कि इस संगठन के मार्च निकाल रहे किसी भी सदस्य को इस्लामाबााद में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

 

पंजाब प्रांत की सरकार के अनुरोध पर रेजर्स को अगले 60 दिनों तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब में तैनात किया गया है। अखबर के अनुसार सरकार ने स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान में फ्रांसीसी दूतावास को बंद करने की टीएलपी की मांग को पूरा नहीं करेगी और इस समय पाकिस्तान में कोई फ्रांसीसी राजदूत नहीं है

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…