
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन के दौरान ऑक्शनर ह्यू एडमिडेस ऑक्शन के दौरान स्टेज से गिर गए और मेगा ऑक्शन को बीच में ही रोकना पड़ा. तब वानिंदु हसारंगा के लिए बोली लग रही थी. इसी बीच वह स्टेज से कोलैप्स कर गए, जिसके बाद ऑक्शन को बीच में ही रोकना पड़ा। इस हादसे के बाद मेगा ऑक्शन में लंच ले लिया गया है, और ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोबारा दोपहर 3:30 बजे से होगी. ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली थी. वह वानिंदु हसारंगा की बोली के बीच में ही स्टेज से निचे गिर गए. हसारंगा की बोली 10,75 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी |