इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन से कौन इन और कौन आउट?

  1. इंडिया फर्स्ट ब्यूरो

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा टक्कर होगी, जहां इस मैच में दोनों ही टीमे अपने-अपने बेस्ट खिलाड़ी उतारेगी। इसी कड़ी में कई दिग्गज दोनों टीमों को लेकर अलग-अलग बयान दे रहे हैं, वहीं अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन भी लोगों के साथ साझा कर रहे हैं। ऐसा ही काम इरफान पठान ने भी किया है, जहां उनकी टीम से कुछ बड़े नाम गायब हैं।

*इरफान पठान ने अपनी टीम में नहीं रखा अश्विन को।
*साथ ही पठान की प्लेइंग इलेवन में राहुल चाहर को भी नहीं मिली जगह।
*वहीं पूर्व ऑलराउंडर ने इशान किशन को भी नहीं चुना।
*स्पिन गेंदबाजों के तौर पर टीम में जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को रखा।

पठान की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (C), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WK), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान कभी नहीं जीत पाया है

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का उत्साह एक अलग ही चरम पर होता है, जहां दोनों टीमों के फैन्स लिए मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। अगर पिछले रिकॉर्ड्स पर नजर डाली जाए।

*तो टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी भारत से नहीं जीत पाया है।
*इस टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं।
*जिसमें हर बार जीत सिर्फ टीम इंडिया की ही हुई है।

Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…