T20 World Cup: इरफान पठान ने चुना t20 वर्ल्ड कप में भारत का छठा बॉलिंग ऑप्शन

इंडिया फर्स्ट। नई दिल्ली

पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को लगता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में शुरुआत से ही दीपक हुडा के साथ खेलना चाहिए. हुडा को आगामी मेगा आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम में चुना गया है. इस साल भारत के लिए पदार्पण करने के बाद प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस साल आयरलैंड दौरे पर अपना पहला टी20 शतक भी लगाया, जिसकी बदौलत उन्हें भारत की टी-20 टीम में नियमित रूप से जगह बनाने में मदद मिली.

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘मुझे लगता है कि दीपक हुडा को पहले मैच से ही खेलना होगा क्योंकि वह छठे गेंदबाजी विकल्प हैं, कुछ ऐसा जो आपके लिए पिछले विश्व कप में परेशानी का सबब बना था. टीम के पास एक ऑप्शन होगा कि उन्हें मध्य क्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए या फिर छठा बॉलिंग ऑप्शन. लेकिन मुझे लगता है कि वे हुडा की गेंदबाजी के पक्ष में होंगे.’

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हिटमैन रोहित ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने t-20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान…