ज्योतिष…एक ऐसा विज्ञान जिसके आगे मॉर्डन साइंस भी कई बार नतमस्तक हुआ है…ग्रहों और दशाओं की गणना की इस अतिप्राचीन विद्या के प्रकाण्ड विद्वान है भोपाल के ज्योतिष मठ संस्थान के संस्थापक पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम… जिनकी सटीक भविष्यवाणियों के कायल हो जाने वालों की लंबी फेहरिस्त है जिनमें इंदिरा गांधी से लेकर भैरोसिंह शेखावत तक का नाम शुमार है…देश की राजनीति राजनेता और भारत के वर्तमान और भविष्य पर क्या कहते है पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम इंडिया फर्स्ट के इस खास सीरीज में आप भी जानिए…
पंडित अयोध्या प्रसाद गौतम से इंडिया फर्स्ट का सवाल कब बनेगा राम मंदिर ?