पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री बने इशाक डार

इंडिया फर्स्ट। पाकिस्तान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर डार भ्रष्टाचार के मामले में आरोप लगने के बाद 2017 से स्वनिर्वासन में थे। उन्हें कल ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के भारी विरोध के बीच सीनेटर के रूप में शपथ दिलायी गयी थी।पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल के हटने के बाद डार को इस पद पर लाया गया है। रविवार को लंदन में एक बैठक के दौरान पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और शहबाज शरीफ ने डार को वित्त मंत्री के रूप में नामजद किया था । डार इससे पहले तीन बार वित्त मंत्री रह चुके हैं।राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने यहां एक समारोह में डार (72) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद थे।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

नीदरलैंड के “डी इस्लामीकरण“ की होने वाली है शुरुआत ??

इंडिया फर्स्ट । इंटरनेशनल डेस्क । नीदरलैंड के आम चुनाव पूरे हो चुके हैं। अनुमान है कि यहां…