
लेबनान की ओर से बुधवार को दागे गए तीन रॉकेट्स के जवाब में इजरायल ने ताबड़तोड़ हमले किए हैं। इजरायल की ओर से उन रॉकेट्स का जवाब बुधवार को ही दे दिया गया था, लेकिन अब गुरुवार को एक बार फिर से उसने एयर स्ट्राइक की है। बीते 7 सालों में यह पहला मौका है, जब इजरायल ने लेबनान पर एयर स्ट्राइक की है। इस समझा जा सकता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते किस हद तक बिगड़ गए हैं। इजरायल की सेना ने एक बयान में बताया कि जेट विमानों ने उन स्थलों पर हमले किये, जहां से पिछले दिन रॉकेट दागे गए थे। इसके साथ ही विमानों ने एक अतिरिक्त लक्ष्य को भी निशाना बनाया, जिसका इस्तेमाल अतीत में इजराइल पर हमला करने के लिए किया गया था।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने गोलाबारी के लिए लेबनान को जिम्मेदार ठहराया और इजराइल के नागरिकों और इजराइल की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने को लेकर भविष्य में सतर्क रहने की चेतावनी दी। रात के समय किए गए हवाई हमलों को राजनीतिक रूप से संवेदनशील समय में तनाव बढ़ाने वाले कदम के तौर पर देखा जा रहा है। इजराइल का नया आठ-दलीय सत्ताधारी गठबंधन एक नाजुक संघर्षविराम के तहत शांति बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, जिसने मई में गाजा में हमास के साथ 11 दिवसीय युद्ध को समाप्त किया था। लेबनान से इस सप्ताह रॉकेट हमले की कई घटनाएं हुई हैं जो इजराइल की उत्तरी सीमा पर केंद्रित थीं।