नॉर्थ गाजा में हमास के खात्मे की कगार पर इजराइल

इंडिया फर्स्ट | तेल अवीव |

सेना बोली- 1 महीने में 500 लड़ाके गिरफ्तार; IDF ने अब तक 104 सैनिक गंवाए

Israel Hamas War: 'हमारी लड़ाई हमास के साथ है, फलस्तीनियों के साथ नहीं',  युद्ध के बीच इजरायल ने दिया बड़ा बयान - Israel PM Office said We are At War  With Hamas

इजराइली सेना ने दावा किया है कि वो नॉर्थ गाजा में हमास को मिटाने के बेहद करीब हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- जबालिया और शेजाइया इलाकों में हमास की बटालियन का सफाया होने वाला है। हमने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है। पिछले कुछ दिनों में सैकड़ों हमास लड़ाकों ने सरेंडर किया है।

मध्य पूर्व रसातल के कगार पर": इज़राइल-हमास युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र  प्रमुख ने चेतावनी दी

इजराइली सेना ने बताया कि पिछले एक महीने में 500 हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया गया है। 1 दिसंबर को सीजफायर खत्म होने के बाद से अब तक 140 लड़ाके पकड़े गए हैं। सेना ने बताया कि हमास के ये लड़ाके स्कूलों, शेल्टर होम और दूसरी बिल्डिंग में छिपे हुए थे। सेना ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें 350 हमास लड़ाके और करीब 120 फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के आतंकी हैं। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#WAR IN RED SEA । हूती पर अमेरिका और ब्रिटेन का जबर्दस्त हमला।

इंडिया फर्स्ट। इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हूती विद्रोहियों के 18 ठिकान…