जबलपुर : NIA और ATS की छापेमारी में खुलासा,भारत को इस्लामिक देश बनाने का था मॉड्यूल

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो। जबलपुर ।

जबलपुर में एनआईए की रेड में बाधा डालने के आरोप में हाई कोर्ट के अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, बेटे अरहम उस्मानी और अमानउल्ला उस्मानी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. एनआईए की कार्रवाई के दौरान उस्मानी परिवार ने दरवाजा बंद करके टीम को बहुत देर तक घर में घुसने नहीं दिया था.इस छापेमारी में जांच एजेंसी को इस्लामिक स्टेट (ISIS) के मॉड्यूल का पता चला है.

एनआईए के मुताबिक इस्लामिक स्टेट देशभऱ में आतंक फैलाने के लिए मध्य प्रदेश में आतंकियों को तैयार कर रहा था. बता दें कि एनआईए और एटीएस ने एक वकील के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी और कई लोगों को गिरफ्तार किया था.Indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

#CRIME FIRST | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित

इंडिया फर्स्ट | क्राइम फर्स्ट । नई दिल्ली | गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को केंद्रीय गृह मंत्रालय…