मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगी Jacqueline Fernandez

इंडिया फ़र्स्ट । 

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस को आज (शनिवार) प्रवर्तन निदेशालय ( ED) के सामने पेश होना था. लेकिन जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस आज भी ईडी के सामने हाजिर नहीं होंगी. जैकलीन ने ईडी के अधिकारियों को बताया है कि वे आज पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं पहुंच सकेंगी.

ईडी के सामने आज पेश नहीं होंगी जैकलीन

ये दूसरी बार है जब जैकलीन फर्नांडिस ईडी के समन के बावजूद उनके सामने हाजिर नहीं हुई हैं. जैकलीन का बयान ईडी ने सबसे पहले अगस्त में दर्ज किया था. उनका बयान PMLA एक्ट के तहत दर्ज किया गया था. खबरें हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को भी फंसाने की कोशिश की थी. जैकलीन को शुक्रवार को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. उस दिन भी जैकलीन पेश नहीं हुई थीं. ईडी ये जानने की कोशिश में है कि जैकलीन की तरफ से सुकेश के साथ कोई लेन देन हुआ था या नहीं.

नोरा पर भी कसा है ईडी ने शिकंजा

जैकलीन ही नहीं इस मामले में नोरा फतेही का नाम भी सामने आया है. नोरा से ईडी ने गुरुवार को 200 करोड़ रुपये के ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में पूछताछ की थी. ये पूछताछ 8 घंटे से ज्यादा चली थी. नोरा ने खुद को इस केस की पीड़ित बताया है. उनका कहना है कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रही हैं. नोरा के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि एक्ट्रेस किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग एक्टिविटी से नहीं जुड़ी हैं.indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…