जगदलपुर।: राज्य महिला आयोग की जनसुनवाई हुई ।

इंडिया फर्स्ट संवाददाता । राजेन्द्र बाजपेयी जगदलपुर।

जिला कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की 180 वीं जन सुनवाई का आयोजन किया गया ।
जन सुनवाई में महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमई नायक ने 24 मामलों की सुनवाई की इनमें से 4 मामलों को रायपुर ट्रांसफर कर दिया गया ।

आयोजित जन सुनवाई में सास ने आवेदन दे बहूं पर प्रताड़ना और बेटे को तंग रखने का आरोप लगाया था ऐसा ही आरोप बहूं ने भी सास लगाया ।इस केस में बेटे की अनुपस्थिति होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी ।
आवेदिका सास को बेटे सहित रायपुर में अगली जन सुनवाई में आने के निर्देश दिए गए है

कांकेर में हॉस्टल वार्डन द्वारा बच्चों की बेरहमी से पिटाई मामले में महिला आयोग की अध्यक्षा किरणमई नायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करनी चाहिए ।indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…