Jan Ashirwad Yatra: अमित शाह आज शुरू करेंगे BJP की 2 जन आशीर्वाद यात्रा

इंडिया फर्स्ट। जबलपुर।

मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार के लिए शुरू हुई जनआशीर्वाद यात्रा के तीसरे और चौथे फेज को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे। ये यात्राएं क्रमश: मंडला और श्योपुर से रवाना होंगे और अपनी नियत तारीख पर भोपाल पहुंचेंगी। यात्राओं के शुभारंभ के लिए अमित शाह सुबह 11.40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। यहां से वो मंडला और वापसी में जबलपुर के रास्ते ग्वालियर पहुंचेगे. जहां से वो श्योपुर के लिए रवाना होंगे. इस दौरान देश प्रदेश के कई आला नेता भी मौजूद रहेंगे।

पहली यात्रा

अमित शाह जबलपुर से 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे. यहां दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

दूसरी यात्रा

दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होकर दोपहर 3.35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

यात्रा का विवरण

यह जन आशीर्वाद यात्रा 10 हजार किलोमीटर से अधिक में भ्रमण करेगी. इसमें 200 से अधिक बड़ी सभाएं होंगी, इसके अलावा हजारों की तादाद में स्वागत के कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्योपुर बड़ोदा से प्रारंभ होने वाली यह यात्रा 11 जिलों, 5 लोकसभा क्षेत्र 43 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा विदिशा,रायसेन आदि जिले शामिल हैं। यह यात्रा 2034 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा का 262 स्थानों पर स्वागत होगा, 55 रथ सभाएं, 16 रोड शो तथा 48 आमसभाएं आयोजित होंगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…