इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा आज खंडवा से शुरू होगी

इंडिया फर्स्ट। इंदौर।

भाजपा की इंदौर संभाग की जनआशीर्वाद यात्रा खंडवा से बुधवार को शुरू होगी। शुभारंभ के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को खंडवा पहुंचेंगे। खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में आमसभा होगी। यात्रा में अन्य केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के तीन कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे।

यात्रा की शुरुआत 6 सितंबर को होगी और 23 सितंबर को समापन होगा। देवास में इसकी आखिरी सभा होगी, फिर यात्रा आष्टा होते हुए 25 सितंबर को भोपाल पहुंचेगी। 17 दिन में यात्रा मालवा-निमाड़ की 42 विधानसभा सीटों से होते हुए करीब 2 हजार किमी चलेगी। इंदौर में यात्रा 18 को पहुंचेगी और 20 तक रहेगी।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…