जान्हवी कपूर ने सीक्विन बिकिनी में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, कातिल अदा देख फैंस हुए फिदा

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कुछ दिनों पहले रूमर्ड एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरें काफी लाइम लाइट में रही थीं, जिसमें अक्षत राजन उन्हें गाल पर किस करते दिख रहे थे। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे कुछ देर पहले ही जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में जान्हवी आइस ब्लू कलर की सीक्विंन बिकिनी पहने समंदर के बीच अपनी ज़ुल्फें झटकती दिख रही हैं।
इस वीडियो को जान्हवी कपूर ने कुछ मिनटों पहले ही शेयर किया है और अबतक इसे 7 लाख बार देखा जा चुका है। इस सेंसेशनल वीडियो के साथ जान्हवी ने फैंस को बताया है कि वो दिमागी रूप से यहीं हैं। कैप्शन में एक्ट्रेस लिखती हैं- ‘मेंटली हियर’ । इस कैप्शन से साफ पता लग रहा है कि जान्हवी का ये वीडियो उनके पुराना मालदीव ट्रिप का है, जहां वो इस साल गर्मियों में गई थीं। एक्ट्रेस के इस कातिलाना अदा को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

कमेंट बॉक्स में लोगों ने जमकर जान्हवी कपूर की तारीफ की है और उनके लिए हार्ट और फायर इमोजी भी ड्रॉप कर रहे हैं। इनके अलावा एक यूजर ने लिखा है- स्टनिंग, तो दूसरे ने लिखा है- गॉर्जियस। एक अन्य ने लिखा है- ‘जलवे’, तो वहीं एक यूजर ने जान्हवी कपूर को जलपरी कह कर पुकारा है।
READ MORE : तापसी पन्नू ने ‘मर्द की बॉडी’ कहने पर यूजर को दिया करारा जवाब, कहा-बस ये लाइन याद रखना
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें फिल्म गुंजन सक्सेना – द कारगिल गर्ल और रूही में देखा गया था और उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए काफी सराहना मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जो आनंद एल राय के कलर येलो प्रोडक्शंस द्वारा बनाई गई है। इसके अलावा जान्हवी को ‘तख्त’ का हिस्सा बनने की भी खबरें हैं, लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हो सका है।

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…