रणवीर सिंह के साथ Quiz खेलने पहुंची जाह्नवी कपूर-सारा अली खान, एक्ट्रेस को देख धड़के ऑडियंस के दिल

इंडिया फ़र्स्ट ।

बॉलीवुड के सबसे एनर्जेटिक एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद छोटे पर्दे पर भी छाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. रणवीर ने कुछ दिन पहले ही एक क्विज शो ‘द बिग पिक्चर’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा है. लोगों को इस शो में रणवीर का यह अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. शो में सेलिब्रिटी को भी गेस्ट के तौर पर बुलाया जा रहा है. इसी क्रम में शो के लेटेस्ट एपिसोड में बतौर गेस्ट एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर पहुंची थीं.

‘द बिग पिक्चर’ के सेट पर दोनों एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस नजर आ रहीं थीं. जाह्नवी कपूर ने इस खास एपिसोड के लिए सीक्विन ड्रेस को चुना, साथ ही उन्होंने स्टेटमेंट हील्स भी पहना हुआ था, जिसमें वे बेहद ही ग्लैमरस लग रही थीं. वहीं, सारा अली खान एनिमल प्रिंट की ग्लिटीज ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सेट पर तीनों ने खूब मस्ती की

दोनों अभिनेत्रियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी अपने लुक की फोटोज शेयर की हैं, सारा ने अपनी तस्वीरों के साथ यह भी लिखा कि जेब्रा कभी अपनी धारियों को नहीं बदलते. फैंस को उनकी यह अदा बेहद पसंद आ रही है.

रणवीर के इस शो के कॉन्सेप्ट की बात करें तो यह नॉलेज और विजुअल मेमोरी पर आधारित है. अगर किसी प्रश्न का जवाब प्रतियोगी नहीं दे पा रहे हैं, तो उनके लिए तीन लाइफलाइन हैं. इसका इस्तेमाल कर उस सवाल का जवाब दे सकते हैं. कंटेस्टेंट्स को जैकपॉट ग्रैंड प्राइज जीतने के लिए 12 सवालों के सही-सही जवाब देने होते हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर के मौके पर कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी.

indiafirst.online

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…