
मुंबईः आज यानी 30 अगस्त (सोमवार) को पूरे देश में जनमाष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जनमाष्टमी हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. ऐसे में लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जनमाष्टमी के मौके पर खास पोस्ट शेयर करके बधाई दे रहे हैं. कंगना रनौत से लेकर नीतू कपूर तक ने फैंस को जन्माष्टमी की बधाई दी है.
कंगना रनौत ने सज-धजकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह राधा बनकर श्रीकृष्ण की आरती उतार रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘#Shrinathji #jaishrikrishna.’ फोटो में कंगना राजस्थानी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके आस-पास भी काफी भीड़ नजर आ रही है. वहीं, नीतू कपूर ने भी फैंस को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहरा लिया है.
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बाल कृष्ण की एक बहुत ही प्यारी सी फोटो शेयर की है. जिसमें कृष्ण माखन खा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बाल कृष्णा का एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने अपने फॉलोअर्स को जन्माष्टमी की बधाई दी है. वीडियो शेयर करते हुए नीतू कपूर लिखती हैं- ‘हैप्पी जन्माष्टमी.’
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए जन्माष्टमी की बधाई दी है. उन्होंने भी बाल कृष्ण का एक फोटो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने अपने फॉलोअर्स को खास मैसेज भी दिया है. इस फोटो में बालकृष्ण भागते नजर आ रहे हैं. जिसके साथ लिखा है- ‘दरवाजा खोलो, मैं तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा हूं.’