कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल द्वारा मुख्यमंत्री का शाल श्रीफल भेंट और साफा |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।

भोपाल/ मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभ भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शाल श्रीफल भेंट और साफा बांधकर जाट महाकुंभ में जाट समाज की मांगों को पूरा करने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि भोपाल में जाट समाज के महाकुंभ में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और वीर तेजाजी महाराज के निर्माण दिवस तेजा दशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करने के साथ ही जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…