
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।
भोपाल/ मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल के साथ जाट समाज के प्रतिनिधिमंडल ने बल्लभ भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शाल श्रीफल भेंट और साफा बांधकर जाट महाकुंभ में जाट समाज की मांगों को पूरा करने पर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि भोपाल में जाट समाज के महाकुंभ में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन और वीर तेजाजी महाराज के निर्माण दिवस तेजा दशमी पर शासकीय अवकाश घोषित करने के साथ ही जाट महापुरुषों के इतिहास को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी।