फैसला ऑन द स्पॉट।
जी हां, शाजापुर ज़िले के प्रभारी मंत्री ने गांव फरड़ में देर रात चौपाल लगाकर, ग्रामीणों की शिकायतो का तत्काल निपटारा किया। इस दौरान, कलैक्टर, एसपी सहित ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी चौपाल में मौजूद रहे। देखिये, मत्री जीतू पटवारी का ताबड़तोड़ अंदाज़।
ये नज़ारा था शुक्रवार शाम, शाजापुर के कालापीपल क्षेत्र के हरड़ गांव का। प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने ग्रामीणों की समस्या सुन, संबंधित अधिकारी को खड़ा किया और ग्रामीणों के सामने ही उन्हें फटकार लगाईस सबसे ज्यादा समस्या बिजली से संबंधित आई।
प्रभारी मंत्री पटवारी ने अपने प्रभार वाले जिले शाजापुर और देवास जिले में आपकी सरकार आपके द्वार की पहल शुरू की है। इसके तहत अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में गांव में चौपाल लगाई जा रही है। चौपाल में बैठे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाना शुरू की। यह देख प्रभारी मंत्री का रुख बदल गया और उन्होंने अफसरों को फटकार लगाना शुरू कर दी।
पटवारी ने गांव में ही भोजन किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। मंत्री जीतू पटवारी और क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी ने रात गांव में ही गुजारी और सुबह, गांव वालो से मिलकर उनके हाल भी जाने। इस दौरान, मंत्री जीतू पटवारी ने गांव में बनने वाली जलेबी पर भी अपने हाथ आजमाये।
जाहिर है, अगर मंत्री गांव गांव में चौपाल लगाये और मुख्यमंत्री सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करवाये तो व्यवस्था सुधरने का एक भरोसा तो जरुर होता है।
शाजापुर – मंत्री पटवारी का ताबड़ तोड़ अंदाज़
कालापीपल के फरड़ गांव में लगाई चौपाल
गांव में ही मंत्री और विधायक ने गुजारी रात
जीतू पटवारी ने किया फैसला ऑन द स्पॉट
अधिकारियों को तत्काल काम करने के निर्देश
गांव वालो से मिलकर उनकी समस्याएं जानी