J&K : एक साल में 12 BJP लीडर्स ने गंवाई जान |

इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।जम्मू और कश्मीर : 9 अगस्त को ही आतंकियों ने अनंतनाग में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को निशाना बनाया था. आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष और स्थानीय सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मार दी थी. इन दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इनकी जान नहीं बचाई जा सकी |जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की मजबूत होती जड़ों के बीच आतंकियों की बौखलाहट साफ दिख रही है. आतंकी मुख्यधारा से नेताओं से नफरत करते हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वे कायराना हरकत को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं।

13 अगस्त 2021: शुक्रवार सुबह को आतंकियों के हमले में 4 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. आतंकियों ने राजौरी जिले के बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर मेंग्रेनेड से हमला किया. इस हमले की चपेट में जसबीर सिंह का 4 साल भतीजा आ गया और इलाज के दौरान इस मासूम की मौत हो गई। इस हमले में जसबीर सिंह के परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं. दहशतगर्दों ने खांडली इलाके में जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया. जब उनका परिवार  छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंक दिया गया।

9 अगस्त 2021: सोमवार को ही आतंकियों ने अनंतनाग में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को निशाना बनाया था. आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष और स्थानीय सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मार दी थी. इन दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

2 जून 2021: कश्मीर में आतंकियों ने 2 जून 2021 को पुलवामा में बीजेपी के काउंसिलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राकेश पंडिता पर जब आतंकियो ने गोली चलाई तब वे अपने मित्र से मिलने जा रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

1 अप्रैल 2021: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने 1 अप्रैल को बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर हमला किया था. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था।
आतंकियों ने यहां हमला तब किया था जब पुलिसकर्मी बीजेपी नेता के घर के बाहर तैनात थे. हालांकि इस हमले में बीजेपी नेता अनवर खान सुरक्षित रहे।

29 मार्च 2021 : सोपोर में अरबन लोकल बॉडी की बैठक में आतंकियों ने हमला किया था और बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी.

11 दिसंबर 2020 : आतंकियों ने 11 दिसंबर 2020 को पुलवामा में नेशनल कॉफ्रेंस के नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी थी।

14 दिसंबर 2020 : पिछले साल दिसंबर में आतंकियों ने पीडीपी नेता परवेज अहमद पर श्रीनगर के नातीपोरा में हमला किया था. इस हमले में पीडीपी नेता घायल हो गए थे।
लेकिन उनके निजी सुरक्षा अधिकारी मंसूर अहमद की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ेंअक्षय ऊर्जा में भारत ने हासिल किया अहम मुकाम |

इसे भी पढ़ेंरोज DARK CHOCOLATE खाने से ये बीमारियां रहती हैं दूर, जानें बेमिसाल फायदे |

अगस्त 2020 में बीजेपी नेताओं पर चार हमले

पिछले साल अगस्त में जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही थी तो आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए थे.
-9 अगस्त को आतंकियों ने बीजेपी नेता अब्दुल हमीद नजर की बडगाम में हत्या कर दी थी.
-6 अगस्त को दशहतगर्दों ने काजीगुंड में बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद की तब हत्या कर दी जब वो अपने घर से बाहर थे. सज्जाद अहमद कुलगाम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे.
-4 अगस्त को आतंकियों ने बीजेपी के पंचायत सदस्य आरिफ अहमद को दक्षिण कश्मीर के आखरान में गोली मार दी थी.
-8 जुलाई को आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बीजेपी नेता वसीम बारी उनके भाई उमर शेख और पिता बशीर शेख की हत्या कर दी थी.

SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR LATEST UPDTE : INDIA FIRST NEWS TV

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…