जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकवादी हमला, एक पुलिस अधिकारी घायल, आतंकी की तलाश जारी

 श्रीनगर के खानयार इलाके में रविवार को एक आतंकवादी हमले में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.  अधिकारियों में से एक ने बताया, ‘करीब एक बजकर 35 मिनट के आसपास आतंकवादियों ने खानयार में एक पुलिस नाका पार्टी पर गोलीबारी की, जिसमें खानयार पुलिस थाने के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अर्शद अहमद घायल हो गए.’
अधिकारियों ने बताया कि घायल अधिकारी को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
इससे एक दिन पहले ही श्रीनगर के चानापोरा इलाके में शुक्रवार को भी आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हथगोले से किए गए हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान और दो महिलाएं घायल हो गईं थीं. आतंकवादियों ने यहां के सरकारी आवासीय क्वार्टरों के पास सुरक्षा बलों पर हथगोला फेंका था, जिससे हुए धमाके में सीआरपीएफ के जवान के अलावा दो महिलाएं घायल हुईं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…