
इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।
6 दिसंबर को जेएनयू में बाबरी विध्वंस के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र ने सख्त लहजे मे कहा कि मैंने भी वह नारे सुने जो पीड़ादायी है दरअसल यह देश विरोधी क्रोनोलॉजी है कल आपने फारूक अब्दुल्ला जी का बयान सुना होगा इसके पहले आपने सलमान खुर्शीद जी राशिद अल्वी जी के विवादित लेख पढ़े होंगे यह टुकड़े टुकड़े गैंग फिर से देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जेएनयू देश विरोधी वामपंथी विचारधारा का अड्डा बन गया है जनता की गाढ़ी कमाई पर मुफ्त की पढ़ाई जो वहां पर हो रही है यह उसका परिणाम है और इस पर विचार किया जाना चाहिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद जेएनयू छात्र संघ के द्वारा इस प्रकार की नारेबाजी का कृत्य देशद्रोह है सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आया है श्री राम जन्मभूमि पर उसके बाद यह नारे लगते हैं कभी सेना के खिलाफ नारे लगते हैं कभी देश के टुकड़े करने वाले नारे लगते हैं कभी आपने देखा कि पाकिस्तान के अंदर प्रियंता की 90 परसेंट हड्डियां तोड़ दी पर ये जेएनयू वाले कभी बोले यह चीन का स्वागत करते हैं ये जो कम्युनिस्ट सोच है इसका अड्डा यह जेएनयू बन गया है गंभीरता से इस पर विचार होना चाहिए ।
indiafirst.online