जोशीमठ अपनी जगह से सालाना ढाई इंच खिसक रहा

इंडिया फर्स्ट- जोशीमठ अपनी जगह से सालाना ढाई इंच खिसक रहा, घर ढह रहे, लोग बेघर हो रहे। वजह सरकारी प्रोजेक्ट। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 8 जनवरी को घोषणा- ‘फिलहाल, सभी बड़े प्रोजेक्ट बंद कर दिए हैं।’ जोशीमठ से सिर्फ 3 किमी दूर सड़क बनाने के लिए कई जगह ड्रिलिंग जारी है। वहां की SDM कह रही हैं- ‘प्रोजेक्ट BRO, यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का है, सड़क बन रही है। ये देश के लिए जरूरी है।’ BRO के कर्नल कह रहे- ‘कोई प्रोजेक्ट चल ही नहीं रहा। सब रोक दिया है।’ वहां काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी कह रही- ‘काम बंद करने का कोई आदेश आया ही नहीं है। BRO का प्रोजेक्ट है, 2024 तक चलता रहेगा।‘

Comments are closed.

Check Also

हनीमून के लिए गोवा का वादा कर पति ले गया अयोध्या, पत्नी ने मांगा तलाक

भोपाल निवासी एक पति द्वारा अपनी पत्नी के साथ हनीमून के नाम पर धोखा करने का मामला सामने आया…