
इंडिया फर्स्ट- जोशीमठ अपनी जगह से सालाना ढाई इंच खिसक रहा, घर ढह रहे, लोग बेघर हो रहे। वजह सरकारी प्रोजेक्ट। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 8 जनवरी को घोषणा- ‘फिलहाल, सभी बड़े प्रोजेक्ट बंद कर दिए हैं।’ जोशीमठ से सिर्फ 3 किमी दूर सड़क बनाने के लिए कई जगह ड्रिलिंग जारी है। वहां की SDM कह रही हैं- ‘प्रोजेक्ट BRO, यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का है, सड़क बन रही है। ये देश के लिए जरूरी है।’ BRO के कर्नल कह रहे- ‘कोई प्रोजेक्ट चल ही नहीं रहा। सब रोक दिया है।’ वहां काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी कह रही- ‘काम बंद करने का कोई आदेश आया ही नहीं है। BRO का प्रोजेक्ट है, 2024 तक चलता रहेगा।‘