और अब मौसम वैज्ञानिको को चुनौती देती एक ख़बर। भोपाल के ज्योतिष मठ संस्थान के ज्योतिष ..पं. विनोद गौतम ने, एक बार फिर मौसम वैज्ञानिको को चुनौती दी है। पंडित विनोद गौतम के मुताबिक़, आने वाली नौ से बारह नवंबर के बीच, बारिश होगी। इससे पहले भी पंडित गौतम की बारिश को लेकर की गई भविष्यवाणी सच हो चुकी है। हैरानी की बात ये कि, मौसम वैज्ञानिक, इन तारीख़ो में बारिश को लेकर, कोई स्पष्ट भविष्यवाणी नही कर पा रहे है। मौसम विज्ञान को लेकर, लगातार अनुसंधान कर रहे पंडित विनोद गौतम की ये भविष्यवाणी सुनिए। अब एक बार फिर पंडित विनोद गौतम आने वाली नौ से बारह नवंबर को बारिश होने की भविष्यवाणी की है। पंडित गौतम के मुताबिक़, कर्क रेखा के आस पास के इलाको में, इन तारीखो के बीच में बारिश होगी। हालांकि मौसम वैज्ञानिक अभी बारिश को लेकर कुछ स्पष्ट भविष्यवाणी नही कर पा रहे है। अगर इस बार भी ज्योतिष विज्ञान की भविष्यवाणी सत्य होती है….तो फिर करोड़ो रुपए खर्च कर…अब तक मज़ाक का विषय बनते आए मौसम विज्ञान केन्द्रो की उपयोगिता पर…बड़ा सवालिया निशान लग जायेगा। तो इंतज़ार करते है…नो से बारह नवंबर का। LOG IN और SUBSCRIBE करे…. INDIAFIRST . ONLINE पर।
Comments are closed.
Check Also
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे
आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…