अब अफगानिस्‍तान लौट रहे खूंखार आतंकी, ओसामा बिन लादेन का दोस्‍त भी पहुंचा गांव

तालिबान के कब्‍जे और अमेरिकी सेना के लौटने के बाद बिगड़ते हालात के बीच अब खतरनाक आतंकी भी अफगानिस्‍तान में पहुंचने लगे हैं. इनमें खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का साथी अमीन उन हक भी शामिल है. अमीन उल हक अफगानिस्‍तान में आतंकी संगठन अलकायदा का प्रमुख नेता है. तालिबान के आने के साथ ही अब वह नांगरहार में अपने गांव वापस आया है.
अमीन उल हक ओसामा बिन लादेन का खास सहयोगी था. ओसामा को अमेरिकी सेना ने 2011 में पाकिस्‍तान के एबटाबाद में मार गिराया था. अमीन उल हक टोरा बोरा में लादेन का सेक्‍योरिटी प्रमुख भी रहा है. 80 के दशक में जब वह अब्‍दुल्‍ला आजम और मकतबा अकीदमत के लिए काम करता था, तब ओसामा बिन लादेन से उसकी करीबी बढ़ी थी.
वहीं अफगानिस्‍तान में ताजा घटनाक्रम में तालिबान ने देश से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा की है. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने मंगलवार तड़के कहा कि सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है.
अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी समाप्त हो गई है. तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलाई और अपनी जीत का जश्न मनाया.

Comments are closed.

Check Also

#UP FIRST | बारिश ने बढ़ाई परेशानी । पब्लिक फर्स्ट । लखनऊ ।

यूपी में बेमौसम बरसात ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है । खेतों में खड़ी फसलों को मौसम की इ…