काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा! ब्रिटेन-अमेरिका ने नागरिकों से कहा- तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाएं

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. इसके मद्देनजर ब्रिटेन, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया ने लोगों को काबुल एयरपोर्ट  की यात्रा करने को लेकर चेतावनी दी है. एयरपोर्ट के आस-पास इकट्ठा हुए लोगों को कहा गया है कि वे तुरंत किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. काबुल एयरपोर्ट के जरिए लोगों को देश से बाहर निकाला जा रहा है.
काबुल एयरपोर्ट से दूर रहने की हिदायत ऐसे समय पर आई है, जब 31 अगस्त तक देश से बाहर निकलने की प्रक्रिया को पूरा करना है. 15 अगस्त को तालिबान द्वारा राजधानी पर कब्जे के बाद से 80 हजार से अधिक लोगों को पश्चिमी बलों ने काबुल एयरपोर्ट से बाहर निकाला है. एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी में आठ लोग मारे भी गए हैं. द गार्जियन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन ने ‘आतंकवादी हमले के उच्च जोखिम’ के बारे में बढ़ती चिंताओं के बारे में बताया है. खासकर इस्लामिक स्टेट  से संबद्ध रखने वाले समूह ISIS-K द्वारा आत्मघाती बमबारी की चेतावनी दी गई है.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…