‘सूअर के दांत का पानी पिलाएं’, कालीचरण महाराज ने दिया जिहादियों से बचने का मंत्र

इंडिया फर्स्ट। उज्जैन।

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कालीचरण महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कालीचरण महाराज उज्जैन में निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में शिरकत करने वाले हैं. इस बीच, उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद से पीड़ित महिलाओं को जिहादी तत्वों के चंगुल से छुड़ाने के लिए सूअर के दांत का पानी पिलाना चाहिए।

कालीचरण महाराज ने कहा है कि लव जिहाद से पीड़ित महिलाओं को जिहादी ताकतों के द्वारा टोटके कर उन्हें विभिन्न तरह के तंत्र-मंत्र के माध्यम से वशीभूत कर लिया जाता है. इसी वजह से उन्हें किसी तरह की कोई बातों का असर नहीं होता है. वह अपनी माता-पिता की बातें भी नहीं समझ पाती हैं. इसलिए ऐसी लव जिहाद से पीड़िताओं को जिहादी तत्वों से बचने के लिए सूअर के दांत का पानी पिला देना चाहिए, ऐसा करने से उन पर किए गए टोटके कमजोर पड़ जाएंगे और हिंदू युवती की वापस से घर वापसी संभव हो सकेगी।

कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री पर बोले कालीचरण महाराज

धीरेंद्र शास्त्री और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कालीचरण महाराज का कहना था कि वोट बटोरने के लिए ये लोग हिंदुओं के पक्षधर हैं, इसलिए कथा करवाएंगे,कावड़ यात्राएं कराएंगे, रामायण करवाएंगे. लेकिन जनता सब समझ रही है कि कौन हिंदुओं का पक्षधर हैं और कौन मुसलमानों के।

हिंदू राष्ट्र पर बोले कालीचरण महाराज

कालीचरण महाराज के मुताबिक, हिंदू राष्ट्र बनाने की कल्पना तब तक साकार नहीं हो सकती, जब तक हिंदू विभिन्न समाज वर्णों में बंटा हुआ है. यदि हिंदू समाज और वर्ण व्यवस्था को तोड़ते हुए एक हो जाएंगे, उसी दिन हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. वहीं ज्ञानवापी मंदिर को लेकर कालीचरण महाराज का कहना था कि जहां पर काशी विश्वनाथ जी का मंदिर है, वहां पर कोई मस्जिद नहीं है. कोर्ट में हम जीत जाएंगे और फिर वहीं पर मंदिर बनेगा. कालीचरण महाराज का दावा है कि मुगल राजाओं ने 5 लाख मंदिरों को तोड़ दिया था और वह सभी मंदिर अब हमें चाहिए।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…