
इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरों। अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर कमाल आर खान उर्फ केआरके अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सलमान खान , मौनी रॉय सहित कई बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधने के बाद अब उन्होंने ‘पंगा गर्ल’ कंगना रनौत को लेकर एक चौकाने वाला दावा किया है. उन्होंने ट्वीट कर ये दावा किया है कि कंगना ने उन्हें करण जौहर के बारे में खराब बातें कहने के लिए बोला था. केआरके का दावा है कि उनके पास इसके सबूत भी हैं.
केआरके ने अपने नए ट्वीट में कंगना रनौत को ‘दीदी’ कहते हुए पाखंडी बताया है. केआरके का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि कंगना ने उन्हें करण जौहर के बारे में गलत बात करने के लिए कहा था.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘आज तक कंगना रनौत के अलावा मेरे से किसी फिल्म वाले ने किसी दूसरे फिल्मवाले के बारे में बुरा कहने के लिए नहीं कहा. कंगना ने मुझसे करण जौहर के बारे में बहुत सी बातें खराब कहने के लिए कहा है. मेरे पास सबूत के तौर पर उसके सभी एसएमएस हैं, लेकिन मैं उस चैट को कभी सार्वजनिक नहीं करूंगा. मैंने आज तक कभी किसी की चैट का खुलासा नहीं किया और भविष्य में भी मैं ऐसा नहीं करूंगा.’
Many people ask that how Kangana Ranaut has got 4 national awards. Because she is very good manipulator to convince politicians. She is biggest liar and hypocrite to fool public. She cries foul play and calls her every disaster film hit. And Ppl think that she is really Bechari.
— KRK (@kamaalrkhan) October 2, 2021
अपने इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें केआरके ने लिखा, “#Thalaivii के खराब रिव्यू के बाद कंगना रनौत जनता को ज्ञान दे रही हैं. उन्होंने कहाकि हम सब देशभक्त बनें और atmanirbhar बनने के लिए अंग्रेजी फिल्मों के बजाय भारतीय फिल्में देखें! Lol! दीदी हम आपको करोड़पति बनाने के लिए आपकी बकवास फिल्म देखने को तैयार नहीं हैं. जनता मूर्ख नहीं है.’
कंगना पर साधा निशाना
कंगना पर फिर निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘कई लोग पूछते हैं कि कंगना रनौत को 4 राष्ट्रीय पुरस्कार कैसे मिले हैं. क्योंकि वह राजनेताओं को समझाने के लिए बहुत अच्छी जोड़तोड़ करने वाली हैं. वह जनता को बेवकूफ बनाने के लिए सबसे बड़ी झूठी और पाखंडी है. वह फॉउल प्ले करके अपने घटिया फिल्म देखने के कहती है और लोग सोचते हैं वो सच में बेचारी है.’Indiafirst.online