The Kapil Sharma Show को छोड़ने की बात पर अर्चना ने दिया ये जवाब

इंडिया फ़र्स्ट ब्यूरो ।यह तो सबको पता ही है कि अर्चना पूरन सिंह इस समय ‘द कपिल शर्मा शो’ के जज की कुर्सी पर बैठकर ठहाके लगाती हैं. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू अपनी अनोखी शायरी से लोगों से ताली ठोकवाते थे. लेकिन जब से सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को ‘टाटा’,’बाय-बाय’ बोला है, तब से लोग चटखारे लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं कि अब अर्चना की हंसी की गुंज, द कपिल शर्मा शो में नहीं सुनाई देगी.

कपिल शर्मा के शो में नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी के अफवाहों के बीच अर्चना सिंह ने बड़े ही आत्मविश्वास लहजे में कहा है कि अगर सिद्धू शो में आपस लौटते हैं, तो उनका स्वागत है. उन्हें कुर्सी जाने का कोई गम नहीं होगा, क्योंकि उनके पास काम की कोई कमी नही है. इतना ही नहीं अर्चना यह भी खुलासा करते हुए कहती हैं,  ‘शो की वजह से मैने कई अच्छे ऑफर ठुकराए हैं, इस दौरान मुझे लंदन और अन्य देशों में शूटिंग के एक नहीं कई मौके आए, मगर शो के प्रति कमिटमेंट की वजह से, मेरे हाथ से सारे प्रोजेक्ट्स निकल गए’. http://indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…