काशी की शिव बारात होगी G20 स्पेशल

इंडिया फर्स्ट। वाराणसी। महाशिवरात्रि पर ​​​​​काशी की शिव बारात इस दफा अनोखी होगी। शिव दूल्हा होंगे, तो बाराती विदेशी राष्ट्रअध्यक्षों के मुखौटा लगाए होंगे। ये शिव बारात G-20 स्पेशल होगी। इसे काशी कॉर्निवाल कहा जा रहा है। बारात शनिवार सुबह 7.30 बजे से निकलेगी। ये बारात पूरे 18 घंटे तक चलेगी। रात 12 बजे जयमाल रस्म पर खत्म होगी।

INDIAFIRST.ONLINE

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…