तालिबान ने कश्मीर पर भारत को दिया झटका, पाकिस्तान के लिए कही ये बात

काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अपनी अंतरिम सरकार बना चुके तालिबान ने कश्मीर के मसले पर अब भारत को झटका दिया है. तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, लेकिन इसके बाद तालिबान की तरफ से ये भी बयान आया कि वह कश्मीर के पीड़ित मुस्लिमों के लिए आवाज उठाना जारी रखेगा.

अफगा‍न डिप्‍टी इनफॉर्मेशन मिनिस्‍टर जबीहुल्लाह मुजाहिद

तालिबान के प्रवक्‍ता और अफगा‍न डिप्‍टी इनफॉर्मेशन मिनिस्‍टर जबीहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल को इंटरव्‍यू दिया और ये बातें कहीं. जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसे क्षेत्र हैं जहां मुसलमानों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है चाहे फिलीस्तीन हो, कश्मीर हो या म्यांमार हो. हम ऐसे पीड़ित मुसलमानों के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे.

Read more: जानिए भोपाल में कहाँ- कहाँ बंद ? क्यों पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आने वाले हैं ?

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘जहां भी मुस्लिमों के साथ ज्यादती हो रही है, वो चिंताजनक है. हम उसके खिलाफ हैं. जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की भी हम आलोचना करते हैं.’ अफगानिस्तान की सरकार दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पीड़ित मुस्लिमों को राजनयिक और राजनीतिक मदद प्रदान करना जारी रखेगी.

तालिबान के प्रवक्ता ने इंटरव्यू में खुलकर पाकिस्‍तान की तारीफ की है. मुजाहिद ने पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में कहा है कि तालिबान ने इस बात पर गौर किया है कि पाकिस्‍तान की तरफ से अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से मांग की गई है कि वो अफगानिस्‍तान के साथ बेहतर संबंध कायम करें. तालिबान की तरफ से पाक के लिए तारीफों के शब्‍द अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अफगानिस्‍तान में इस्‍लामिक शासन का समर्थन करने पर दिए गए हैं.

पीटीवी के साथ इंटरव्यू में मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान मुखर रहा है और अंतरराष्ट्रीय ताकतों से अपील करता आया है कि वे अफगानिस्तान के साथ जुड़ें.

 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/EEPdyQBrDgT7UgFv92gh0j

 

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…