कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति बीजेपी में शामिल

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी विधायक संजय पाठक मौजूद रहे।

प्रीति सूरी ने 6 महीने पहले नगर निगम चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। प्रीति सूरी ने 45648 वोट पाकर 5 हजार से ज्यादा वोटों से BJP प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को हराकर जीत हासिल की थी। इसके पहले कटनी पिछले 10 सालों से भाजपा का कब्जा था। वहीं यहां के 45 वार्डों में से 27 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 15 पर कांग्रेस का कब्जा है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…