शादी से पहले Katrina Kaif-Vicky Kaushal ने साथ मनाई दिवाली, वायरल तस्वीरें

इंडिया फ़र्स्ट ।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं. माना जा रहा है कि दोनों दिसंबर में शादी करने वाले हैं. शादी के वेन्यू से लेकर डेट तक सभी चीजों को लेकर खुलासे हो रहे हैं. इस बीच दोनों दिवाली पार्टी में नजर आए.
विक्की और कटरीना अलग-अलग गाड़ी में आरती शेट्टी की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे. इस मौके पर कटरीना पिंक साड़ी पहने नजर आईं. तो वहीं विक्की कौशल डार्क ब्लू कलर का कुर्ता पहने दिखे.
विक्की कौशल ने पैपराजी को देखकर हैलो किया. वहीं कटरीना ने भी स्वीट स्माइल दी. शादी की खबरों की बात करें तो कटरीना कैफ के ब्राइडल आउटफिट को सब्यसाची बनाने वाले हैं. कुछ दिनों पहले कटरीना की मां और बहन इसाबेल को शॉपिंग करते देखा गया था.
कटरीना और विक्की की शादी दिसंबर के पहले हफ्ते में होनी है. शादी से पहले दोनों दिवाली पार्टी करने पहुंचे थे. अगर शादी की बात सही निकली तो यह दोनों की शादी से पहले आखिरी दिवाली थी.
पार्टी के बाद कटरीना ने अपनी मां Suzanne Turquotte और छोटी बहन इसाबेल कैफ के साथ फोटो शेयर की है. तीनों इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
विक्की कौशल ने भी फैंस को विश करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वह स्काई ब्लू कुर्ता पहने हैंडसम लग रहे थे.

 

विक्की कौशल अपनी शादी की खबरों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं कटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि ये खबर सही नहीं है. मीडिया उनकी शादी पिछले 15 सालों से करवाने में लगा है.
शादी के वेन्यू की बात करें तो कटरीना और विक्की की शादी सवाई माधोपुर के Six Senses Fort Barwara रिजॉर्ट में होगी. ये राजस्थान के Ranthambore National Park से 30 मिनट की दूरी पर है. बताया जा रहा है कि विक्की और कटरीना ने कोविड को ध्यान में रखते हुए इसे चुना है.

 

Comments are closed.

Check Also

उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

इंडिया फर्स्ट न्यूज़| उत्तरप्रदेश के बरेली जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है। जिसे जानकर आप भी…