
इंडिया फ़र्स्ट । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) आज सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री लेने जा रही है. इससे पहले रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ फिल्म के लगातार प्रमोशन में लगे हुए है. इस बीच कॉमेडी शर्मा के सेट पर पहुंचीं कैटरीना कैफ ने इस बात का खुलासा कि उन्होंने अक्षय कुमार को एक शॉट के दौरान रियल में थप्पड़ मारा था.
दरअलस, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के सेट पर पहुंचे थे. शो के दौरान कपिल ने सवाल करते हुए पूछा कि ‘क्या कभी ऐसा समय था जब उन्हें एक शॉट में फिर से लेना पड़ा क्योंकि अक्षय कुमार बहुत तेजी से काम करने के लिए जाने जाते हैं, अक्षय पाजी की साथ ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) में आपके रोमांस भी किया है और आपके उन्हें थप्पड़ भी मारा है. कौनसे सीन में ज्यादा रीटेक हुए?’
इस पर रिप्लाई करते हुए कैटरीना (Katrina Kaif) ने कहा कि थप्पड़ वाले सीन का कोई रीटेक नहीं हुआ था, वो एक ही बार में हो गया था और मैने सच में अक्षय (Akshay Kumar) के चेहरे पर थप्पड़ मारा था. इसके बाद कपिल ने पूछा कि क्या कभी रोमांटिक वाले सीन में भी रीटेक लेने की जरूरत पड़ी, तो इस पर कैटरीना (Katrina Kaif) बोली कि इसकी भी कोई ज्यादा जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मेरी और अक्षय की ट्यूनिंग काफी अच्छी है.
बता दें कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) से पहले भी कई बार स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दोनों स्टार्स ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’, ‘दे दना दन’, ‘तीस मार खान’ ‘ब्लू’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.indiafirst.online