अब हॉट सीट पर नजर आएंगे नीरज चोपड़ा

KBC 13 में हॉट सीट पर नजर आएंगे नीरज चोपड़ा-पीआर श्रीधर, प्रोमो हुआ OUT ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति में आएंगे. इसका प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका कौन बनेगा करोड़पति 13 (में शुक्रवार को दीपिका पादुकोण और फराह खान पहुंचे थे. इसके पहले टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग भी केबीसी में आ चुके हैं. लेकिन, अब केबीसी फैन्स के लिए एक और अच्छी खबर है कि शो में दो बेहद खास मेहमान नजर आने वाले हैं.
दरअसल, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश जल्द ही कौन बनेगा करोड़पति में आएंगे. इसका प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. वहीं, इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘अपने देश का नाम रोशन करके केबीसी 13 के मंच पर आने वाले हैं, टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश. सुनिए उनके संघर्ष और ओलंपिक्स के अनुभव को.’
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा कई इंटरव्यू में नजर आ चुके हैं लेकिन केबीसी में उनका अपीयरेंस बेहद खास होता है. प्रोमो में अमिताभ बच्चन नीरज चोपड़ा और श्रीजेश से पूछते हैं कि क्या वो दोनों के ओलंपिक मेडल को छू सकते हैं. नीरज चोपड़ा अमिताभ बच्चन को हरियाणवी बोलना भी सिखाते हैं.है.
उन्होंने बिग बी को बताया कि कैसे ओलंपिक 2021 ने रातों रात उनकी और पूरी टीम की जिंदगी बदल दी. प्रोमो में वो कहते हैं, ‘हम 2012 ओलंपिक में क्वालिफाई होने के बाद एक मैच भी नहीं जीत पाए थे. देश लौटने के बाद लोग हम पर हंसते थे. किसी फंक्शन में जाते थे तो सबसे पीछे बिठाया जाता था. बहुत ज्यादा हमारी बेइज्जती की गई. कभी-कभी लगता था हम हॉकी क्यों खेल रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में हमने खिलाड़ियों को यही कहा बस इतना सोचो कि इसके आगे मैच नहीं है. अब मेडल जीतकर लगा कि अभी जितना सुना, जितना संघर्ष किया, जितना रोया. सब दूर हो गया.’
आपको बता दें कि यह एपिसोड 17 सितंबर को सोनी टीवी पर आएगा. केबीसी के दर्शकों और नीरज चोपड़ा-पीआर श्रीजेश के फैन्स को इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है. प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह एपिसोड काफी मजेदार होगा. जहां दोनों अमिताभ बच्चन के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं तो साथ में कई इमोशनल पल भी देखने को मिलेंगे. पीआर श्रीजेश अमिताभ बच्चन के साथ उन दिनों के अनुभव भी शेयर करते हैं जब हॉकी टीम का मजाक उड़ाया जाता था.

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…