#KERAL । फिलिस्तीन पर आईयू मुस्लिम लीग के साथ कांग्रेस पार्टी !!

इंडिया फर्स्ट। कोझिकोड ।

केरल से चौकाने वाली ख़बर है। केरल के कोझिकोड में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली हुई। हैरानी के बात ये है कि ये रैली 23 नवंबर को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) ने बुलाई थी। इसमें केरल के दो बड़े नेता केसी वेणुगोपाल और शशि थरूर भी शामिल हुए। रैली में प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

इसमें केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस सरकार ने हमेशा इजराइल के हमले का विरोध किया। लेकिन PM नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सरकार ने अपना स्टैंड बदल लिया।

इससे पहले भी केरल में सत्ताधारी CPM, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और कई अन्य पार्टियां फिलिस्तीन की समर्थन में रैली बुला चुकी हैं। IUML, केरल में विपक्षी दल UDF की सहयोगी है।

केरल के मलप्पपुरम में 27 अक्टूबर को फिलिस्तीन के सपोर्ट में हुई एक रैली में हमास नेता खालिद मशेल वर्चुअली मौजूद रहा। जमात-ए-इस्लामी के यूथ विंग सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की ओर से हुई इस रैली में इस रैली में ‘बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद उखाड़ फेंको’ के नारे लगाए गए।

चिंता की बात ये कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी ने हमास के आंतक और महिलाओं और बच्चों के साथ की गई क्रूरता पर … कोई विरोध प्रदर्शन नही किया। साफ है कांग्रेस इस मुद्दे पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों के साथ खड़ी हुई है। indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…