सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे । सारे अपराधी होंगे जिलाबदर

इंडिया फ़र्स्ट । भोपाल ।मप्र के रतलाम ज़िले के सुराणा गाँव में कथित तौर मुसलमानों की मनमानी और दबंग आचरण के चलते हिन्दुओं के पलायन की ख़बर को मप्र की शिवराज सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है ।

मामले में संज्ञान लेते हुए एमपी के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गाँव में एक अस्थाई पुलिस चौकी बनाने के निर्देश जारी कर दिये है । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख़्त लहजे में कहा कि मप्र की शिवराज सिंह चौहान की सरकार में किसी भी गाँव को कैराना नहीं बनने दिया जायेगा ।( देखिये वीडियो ) indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री बने

इंडिया फर्स्ट। इस्लामाबाद। 72 साल के शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए…