
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।महबूबा मुफ़्ती का यह बयान की शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन की ड्रग केस में गिरफ़्तारी खान होने के कारण हुई हैं , बेहद ज़हरीला हैं एवं निंदनीय हैं तथा राष्ट्रविरोधी है । सारे देश को महबूबा की निन्दा करनी चाहिये जिस देश ने उनको मुख्यमंत्री तक बना दिया एवं उनके पिता को गृहमंत्री बना दिया उस महिला का ऐसा बयान देश के साथ कृतघ्नता एवं विश्वासघात के दायरे में आता हैं ।महबूबा को यह ध्यान में रखना होगा की भारत का क़ानून , शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान एवं केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को एक़ समान देखता हैं । महबूबा को अपनी सोच में सुधार करना चाहिए ।indiafirst.online