
इंडिया फर्स्ट ब्यूरो।खरगोन /भोपाल। मंगलवार सुबह हुए खरगोन जिले के बस हादसे की घटना का संज्ञान और मृतकों के प्रति शोक संवेदना व घायलों के साथ इस दुख की घड़ी में शिवराज सरकार खड़ी है ।इस संदेश को लेकर कृषि मंत्री एवं किसान नेता और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल आज दोपहर भोपाल से हेलीकॉप्टर के द्वारा खरगोन पहुंचे। जहा उन्होंने उतरते ही जिला अधिकारियों से बस हादसे के कारणों को जानने की कोशिश की और खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती घायलों को देखने के लिए रवाना हो गए।
खरगोन जिले के ग्राम टांडा बरुड़ के पास श्रीखंडी गांव से इंदौर की जा रही बस मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे डोंगरगांव व दंसगा के बीच बोराड़ नदी के पुल की रेलिंग तोडते हुए नीचे गिर गई। बताया जा रहा है बस पुल की रांग साइड की रेलिंग तोड़ते हुए करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में 25 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को डोंगरगांव प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में दो बच्चे और करीब छह महिलाएं और अन्य पुरुष शामिल हैं। प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आरटीओ बरखा गोड को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।