khelo india : पहली बार बड़े तालाब की लहरों के बीच हाेगी क्लाेजिंग सेरेमनी

इंडिया फर्स्ट। भोपाल। खेलाे इंडिया यूथ गेम्स का उदघाटन साेमवार काे आतिशी अंदाज में हुआ। पूरा टीटी नगर क्षेत्र शाम काे जगमगा उठा था। अब 11 फरवरी को बड़ झील की लहरों के बीच होने वाली यह क्लाेजिंग सेरेमनी भी इसी अंदाज में होगी। ऐसा खेलाे इंडिया में पहली बार हाेगा जब आयोजन का समापन पानी में हाेगा। हालांकि इससे पहले टीटी नगर स्टेडियम में ही क्लाेजिंग सेरेमनी किए जाने का प्लान था, लेकिन कुछ नया हाे इसलिए क्लाेजिंग सेरेमनी बड़ी झील पर ईयाेजित किए जाने का प्लान बना।

अब इस पानी की बदाैलत ही मेडल की दौड़ में मध्यप्रदेश का खाता खुलने के पूरी-पूरी संभावना है। दरअसल बड़ी झील में बुधवार से कयाकिंग-केनाेइंग शुरू हाे रही। इसमें पहले ही दिन चार गाेल्ड दांव पर हाेंगे। वाटर स्पाेर्ट्स के एक्सपर्ट का दावा है कि यह चाराें गाेल्ड मप्र के खाते में आएंगे। क्याेंकि वाॅटर स्पाेर्ट्स ही वाे खेल है जिसके दम पर मप्र मेडल टैली में सबसे ऊपर रहता है।

खेलाे इंडिया यूथ गेम्स में मेजबान मप्र के लिए शुरुआती दाे दिन ठीक नहीं गुजरे। वाॅलीबाॅल हो या खाे-खाे, या फिर बैडमिंटन, टेबल-टेनिस हाे सभी खेलों में मप्र काे पराजय झेलना पड़ी है। यह सभी वाे खेल हैं जाे मप्र हाेस्ट के नाते खेल रहा है। इनमें शायद ही कभी अपने दम पर खेला हाे। दरअसल मप्र में अकादमी कल्चर है।

indiafirst.online

Comments are closed.

Check Also

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 , गुलाम नबी आज़ाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार नहीं करेंगे

आज़ाद के करीबी सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री, जिन्होंने कांग्रेस छ…